पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने PM नरेन्द्र मोदी को दी सलाह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने PM नरेन्द्र मोदी को दी सलाह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें गैर भाजपा शासित राज्यों के दौरे के दौरान संयम बरतना चाहिए और अपने आचरण के जरिए एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए जो प्रधानमंत्री की नैतिकताओ के अनुरूप हो।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री को मेरी सलाह है कि उन्हें संयम बरतते हुए प्रधानमंत्री पद की गरिमा बरकरार रखनी चाहिए।”

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के तौर पर जब भी भाजपा शासित राज्यों का दौरा करते थे, तो उनके मुख्यमंत्रियों के साथ संबंध “बहुत अच्छे” होते थे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके इस दावे की पुष्टि करेंगे कि शासन के दौरान भाजपा शासित राज्यों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी की पुस्तक “फेबल्स ऑफ फ्रैक्चर्ड टाइम्स” के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे जहां जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला भी मौजूद थे।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.