देश के विकास दर में दूसरी तिमाही में बड़ी गिरावट हुई है। सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी पिछली तिमाही के मुकाबले गिरकर 7.1 फीसदी रही गई है। पहली तिमाही में देश की जीडीपी 8.2 पर्सेंट रिकॉर्ड की गई थी। इस लिहाज से मात्र तीन महीने में जीडीपी में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक व्यापार, होटल, ट्रांसपोर्ट, संचार सेक्टर में विकास की रफ्तार घटी है। इस साल की दूसरी तिमाही में कृषि क्षेत्र में विकास दर 3.8 फीसदी रही जबकि पिछले साल इसी अवधि में ये डाटा 2.6 परसेंट था। वहीं औद्योगिक विकास की दर 6.8 फीसदी दर्ज की गई। पिछले साल दूसरी तिमाही में ये आंकड़ा 6.1 प्रतिशत था। निर्माण के क्षेत्र में विकास की दर 7.8 प्रतिशत दर्ज की गई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में ये आंकड़ा 3.1 प्रतिशत था। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में विकास की दर 7.8 प्रतिशत रही है। पिछले साल ये आंकड़ा 7.1 प्रतिशत था।
विकास दर में गिरावट का मुख्य कारण डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में आई गिरावट और ग्रामीण मांग में कमी भी माना जा रहा है।