हिंदी भाषा का अपमान, राज ठाकरे के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

हिंदी भाषा का अपमान, राज ठाकरे के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

पटना: हिंदी भाषा का अपमान करने को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ बिहार की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आरती कुमारी सिंह की अदालत में दर्ज कराई है। इस मामले की सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख तय की गई है।

हाशमी ने कहा कि ठाकरे की बकवास ने सिर्फ उन्हें नहीं बल्कि हिंदी भाषा से प्यार करने वाले अन्य लोगों को भी दुख पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश का अपमान है।

शिकायत में ठाकरे के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। इन धाराओं के तहत आरोपी को एक या दो साल कारावास या जुर्माना या दोनों की सजा मिल सकती है।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.