हिंदू समाज पार्टी का अध्यक्ष गिरफ्तार, कारसेवा का कर चुका था एलान

हिंदू समाज पार्टी का अध्यक्ष गिरफ्तार, कारसेवा का कर चुका था एलान

अयोध्या: छह दिसंबर को अयोध्या में कारसेवा का एलान करने वाले हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कमलेश तिवारी ने आगामी छह दिसंबर को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कारसेवा करने का एलान किया था। उसे गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया।

मालूम हो कि 25 नवंबर को अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद् के नेतृत्व में हुई धर्मसभा के बाद से ही राम मंदिर का मुद्दा चर्चा के केंद्र बना हुआ है। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है और किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहती।

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे की सुनवाई जनवरी में करने की बात कही थी। जिसके बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद् व अन्य हिंदूवादी संगठनों ने राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।इन संसथाओ का कहना है कि राम मंदिर बनाने के लिए सरकार को सीतकालीन सत्र में अधिवेसन लाकर राम मंदिर निर्माण करना चाहिए

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.