शरद यादव की टिप्पणी पर मैं अपमानित महसूस कर रही हूँ- वसुंधरा राजे

शरद यादव की टिप्पणी पर मैं अपमानित महसूस कर रही हूँ- वसुंधरा राजे

जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर टिप्पणी को लेकर शरद यादव विवादों में घिर गए हैं। शरद यादव के आपत्तिजनक टिप्पणी पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने न सिर्फ हैरानी जताई है बल्कि पलटवार भी किया है। उन्होंने कहा है कि शरद यादव ने सिर्फ उनका अपमान नहीं किया है, बल्कि सभी महिलाओं का अपमान किया है। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से भी कार्रवाई करने और एक उदाहरण पेश करने की अपील की है।

दरअसल, अलवर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक चुनावी सभा के दौरान शरद यादव ने लोगों से कहा था, “वसुंधरा को आराम दो, बहुत थक गई हैं. बहुत मोटी हो गई है, पहले पतली थी। हमारे मध्य प्रदेश की बेटी है। ”
बढ़ते विवाद को देखते हुए शरद यादव ने कहा कि ‘मैंने इसे मजाक में कहा. मेरा उनसे पुराना रिश्ता है। यह किसी तरह से अपमानजनक नहीं है। उन्हें दुख पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था। जब मैं उनसे मिला तब भी मैंने उनसे कहा कि उनका वजन बढ़ रहा है।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.