युपी में सपा और बसपा ने गठबंधन को लेकर सैद्धांतिक सहमति बना लिया है

युपी में सपा और बसपा ने गठबंधन को लेकर सैद्धांतिक सहमति बन लिया है

उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के गठबंधन के लिये दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व नेताओ ने ‘सैद्धांतिक सहमति‘ कर दी है और गठजोड़ का ऐलान बहुत जल्द करने वाले है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर ‘सैद्धांतिक सहमति‘ बन चुकी है और उम्मीद है कि इस गठबंधन की औपचारिक घोषणा जल्द होगी। उनका मानना की इसी महीने इसका एलान हो जाएगा।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि गठबंधन को लेकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती के बीच कई दौर की मुलाकात और बातचीत हो चुकी है। गुरुवार को भी दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई थी। जब उनसे पूछा गया की “किस पार्टी को कितनी सीटे मिली है ?” तो उन्होंने इसका जबाब सेने से मना कर दिया लेकिन इतना कहा कि कुछ छोटे दलों को भी गठबंधन में शामिल करने के लिये बात चल रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि गठबंधन में शामिल करने के लिये पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असर रखने वाले राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) से भी बातचीत हो रही है। कांग्रेस को गठबंधन में शामिल किये जाने की सम्भावना पर चौधरी ने कहा कि इसका निर्णय तो अखिलेश और मायावती ही लेंगे।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.