भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलियाई दौरे के लिए तैयार

जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है। भारत को 21 नवंबर से लेकर 18 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच इस दौरे में तीन टी-20 मैच, तीन वनडे मैच और चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले 21 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक टी-20 सीरीज खेली जायेगी। वही उसके बाद 6 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी।

वही 12 जनवरी से 18 जनवरी के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 21 नवंबर को 2.30 बजे से ब्रिसबेन में खेला जायेगा।

और शेष दोनों टी-20 मैच 1.30 बजे से खेले जायेंगे। दूसरा टी-20 मैच जहां मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम पर 23 नवंबर को खेला जायेगा। वही तीसरा मुकाबला सिडनी के मैदान पर 25  नवंबर को खेला जायेगा।

भारतीय टीम के साथ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया हैं. जो टीम भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई हैं. वहीं टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 नवंबर को होने वाले टी-20 मैच में भी खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में तेज गेंदबाज जेसन बेहरेंडोरफ की वापसी हुई हैं। वहीं मिचेल मार्श, पीटर सिडल और नाथन लियोन को टीम में जगह नहीं मिली हैं।

आस्ट्रेलिया टी-20 टीम : एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरे, एश्टन एगर, जेसन बेहरेंडोरफ, नाथन कॉल्टर नाइल, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडमर्ट , डीआर्सी शॉर्ट, बिली स्टैनलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, एडम ज़म्पा
टी-20 सीरीज के लिए इस प्रकार हैं भारतीय टीम

भारतीय टी 20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, क्रुनाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, खलील अहमद

Spread the love
Swatantra:

This website uses cookies.