आ गयी भारत की सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन

नई दिल्ली

भारतीय रेलवे कीं पहली बिना इंजन वाली ट्रेन ने स्पीड के मामले में नया रेकॉर्ड बनाया है ।

ट्रेन 18 ट्रायल के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे सै ज्यादा की स्पीड से दौडी और इस तरह यह देश की सबसे तेज दौड़नै

वाली ट्रेन बन गई है ।इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 220 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है ।

इससे पहले भारतीय पटरियों पर टैल्गो ट्रेन 180 की स्पीड से दौडी थी, लेकिन वह स्पेन कीं ट्रेन थी ।

मौजूदा समय में भारत की सबसे तेज दौड़ने वालीं ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली से झांसी के बीच अघिक्सम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सफर करती है ।

नेक्स्ट जेनरेशन की ट्रैन कही जा रही ट्रैन 18 का ट्रायल दिल्ली मुंबई राजधानी रूट पर किया जा रहा है ।

शनिवार को ट्रायल के दौरान ट्रेन 170 किलोमीटर प्रति घंटे के स्पीड से दौडी, जबकि रविवार को इसने नया रेकॉर्ड बनाया ।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने एक विडियो शेयर करके बताया है कि इतनी स्पीड में भी ट्रेन में झटके नहीं लग रहे है । विडियो में पानी के बोतलों को दिखाया गया है, जो काफी स्थिर है । उन्होंने लिखा, ‘जोर स्पीड का झटका धीरे से लगा। ‘

चेन्नई कीं इंटेग्रल कोच फैक्टरी में बनी यह ऐसी ट्रेन है, जिसे चलाने के लिए किसी इंजन कीं जरूरत नहीं होगी। जिस पहले कोच में ड्राइविंग सिस्टम लगा है, उसमें 44 सीटें भी है। ट्रेन पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत है।

इसे विशेष रूप से बुलेट ट्रेन के मॉडल पर तैयार किया गया है। ट्रैन के निर्माण पर करीब 100 करोड रुपये का खर्च आया है, जिसे 18 महीने के समय में तैयार कराया गया है ।

Spread the love
Swatantra:

This website uses cookies.