IPL 2020 – Indian Police Lockdown – Corona warrior

आईपीएल 2020 थोड़ा अलग है, इसमें खेलने वाला हर खिलाडी सबका चहेता… दर्शक हर खिलाडी का उत्साह बढ़ने में लगे है, बस इस बार का आईपीएल एक बंद स्टेडियम में नहीं हो रहा है खिलाडी देश की सड़कों पर आप के गली मोहल्ले में, इस बार के आईपीएल में खिलाड़ियों की ड्रेस भी अलग

इंडियन पुलिस लॉकडाउन – आईपीएल 2020

इस बार का आईपीएल खाकी ड्रेस में खेला जा रहा है जी है आईपीएल – 2020  इंडियन पुलिस लॉकडाउन
हमारे देश की पुलिस जो 15 -16 घंटे देश और आम जन की सेवा में लगी है, ताकि हम कोरोना कोविद-19 वायरस को इस देश की बॉउंड्री से बाहर भेज सके

WHO के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण एवं बचाव के उपाय

इंडियन पुलिस लॉकडाउन – Corona warrior

इंडियन पुलिस लॉकडाउन 2020 – बिना किसी ज़रूरी काम के निकलने वालो और लॉकडाउन में नियमो का पालन न करने वालो की उनकी सही जगह पहुंचने का काम ये खिलाडी बहुत ही अच्छा इंजाम दे रहे हैइस कोविद-19 की लड़ाई में हम सब का सहयोग हमारी पुलिस के लिये बहुत ज़रूरी है, हम अपने घरो में रहकर पुलिस को जो सहयोग दे सकते है, उससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता

Corona Warrior in Lockdown



नमन और प्रार्थना उन डॉक्टर्स, चिकित्सा कर्मियों के लिये, इस लड़ाई में सबसे आगे की पंक्ति में खड़े है और बाकि सभी लोगो को नमन और प्रार्थना जो किसी न किसी तरह से इस लॉकडाउन में दुसरो की मदद में लगे है

 

Spread the love
Ritu Raj:

This website uses cookies.