घर में खुद को क्वारंटाइन करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देश जारी किया

घर में खुद को क्वारंटाइन करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देश जारी किया

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर घर में खुद को क्वारंटाइन करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किया गया हैं। मंत्रालय के अनुसार, घर में अलग रहने का उद्देश्य ‘आपको और आपके अपनों की रक्षा करना है।’ यदि आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को इस खतरनाक वायरस के संक्रमित होने का संदेह है तो आप इस दिशा-निर्देशों का पालन कर आप अपने घर में ही खुद को आइसोलेट कर सकते हैं।

खुद को घर में क्वारंटाइन कब करें ?

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुसार, यदि आपको कोरोना संक्रमण होने के निम्नलिखित कारणों में से कोई एक है तो आप खुद को अपने ही घर के अंदर क्वारंटाइन कर सकते हैं।

1- यदि आप पिछले 14 दिनों के दौरान आपने किसी भी COVID-19 प्रभावित देश का दौरा किया है तो आप खुद को क्वारंटाइन कर सकते हैं।
२- यदि आप किसी कोविद-19 केस किसी संक्रमित चीज को छुआ या शारीरिक द्रव्य जैसे कफ या छींक में आने वाले कण आप के ऊपर आ गए हों तो आप खुद को क्वारंटाइन कर सकते हैं।
3-यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहते हों तो कोरोना पॉजिटिव निकला हो या आपके घर का कोई व्यक्ति करोना पॉजिटिव निकला होतो आप खुद को क्वारंटाइन कर सकते हैं।

घर पर अपने आप को क्वारंटाइन कैसे करें।

१ एक हवादार कमरा हो , जिसमे टॉयलेट भी हो |
२ अगर उस कमरें में अन्य लोग भी हो, तो आप दोनों के बीच में एक मीटर की दूरी होनी चाहिए।
३ आप घर के अन्य बुज़ुर्गों, गर्भवतियों और बच्चों से दूर रहें |
४ आप किसी भी समारोह या भीड-भाड वाली जगह ना जाएं |
५ साबुन या अलकोहाल बेस्ड हैंड Sanitizer का इस्तेमाल हाथ धोने के लिए करें |

होम क्वारंटाइन में परिवार के सदस्यों के लिए

 केवल परिवार के एक सदस्य को ही संक्रमित व्यक्ति का देखभाल करने का काम सौंपा जाना चाहिए
 संक्रमित के त्वचा के सीधे संपर्क में आने से बचें
 सफाई करते समय डिस्पोजेबल दस्ताने का उपयोग करे
 दस्ताने हटाने के बाद साबुन या अलकोहाल बेस्ड हैंड सांइटिज़ेर से हाथ धोएं
 घर में किसी बाहरी व्यक्ति को ना आने दें

होम क्वारंटाइन व्यक्ति के लक्षण यदि पॉजिटिव आएं तो 14 दिनों तक सभी नजदीकी संपर्क बंद कर दें | ऐसा तब तक करें जब तक रिपोर्ट नेगेटिव न आ जाए |

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.