किसानों के साथ खड़े है केजरीवाल

किसानों के साथ खड़े है केजरीवाल

नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र के ठीक पहले संसद तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए । देशभर से आए लाखों किसान कर्जमाफी और बेहतर MSP सहित कई मांग के प्रदर्शन का दूसरा दिन है। ‘किसान मुक्ति मार्च’ के बैनर तले किसान रामलीला मैदान से संसद भवन की ओर जा रहे हैं।

वंही मार्च में पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया। बॉर्डर पर जवान और देश में किसान दुखी हैं। भाजपा सरकार किसानो को अनदेखा किया है। और उसने आज तक अपनी वादों को पूरा नहीं किया है। वंहा सीमा पर जवान मर रहा है। तो देश के अन्दर किसानो को मरने का कम बीजेपी कर रही है मोदी सरकार जुमलो की राजनीति करती है।

वंही किसानो का कहना है कि हम अपने हक को मांगने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि हम अपना हक लेने आए हैं। दिल्ली पुलिस ने संसद मार्ग तक किसानों को पैदल मार्च की अनुमति नहीं दी है। तो वहीं, किसानों संगठनों और किसान नेताओं का कहना है कि उनका संसद भवन मार्च शांति पूर्वक होगा।

 

Spread the love