केजरीवाल को परिवार नियोजन कराना है तो बताएं -विज

केजरीवाल को परिवार नियोजन कराना है तो बताएं -विज

हरियाणा में बार-बार डिस्पेंसरियों का निरीक्षण करने पहुंच रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कड़ा हमला किया है। उन्‍होंने केजरीवाल को कहा कि, केजरीवाल को परिवार नियोजन कराना है या उन्हें कोई स्वास्थ्य परेशानी है तो हमें बताएं। उनके घर टीम भेजकर परिवार नियोजन करवा देंगे। इस तरह से वह डिस्पेंसरियों के चक्कर क्यों लगा रहे हैं।

अनिल विज सिविल अस्पताल में अतिरिक्त भवन के शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। विज ने केजरीवाल का नाम लेकर बोले, पता नहीं वह कौन से ग्रह के प्राणी हैं। प्रदेश में आते हैं और डिस्पेंसरी पर जाने की रट लगाते हैं। यदि उन्हें कोई स्वास्थ्य परेशानी है या परिवार नियोजन करवाना है तो हमें बताएं।

विज ने कहा कि केजरीवाल के घर पर ही परिवार नियोजन की टीम भेज दी जाएगी। उन्हें इस तरह से प्रदेश की डिस्पेंसरी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वैसे भी हमें केजरीवाल के किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं। विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी तो महज लोगों को बहकाने और उकसाने का काम ही करती है।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.