नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र के ठीक पहले संसद तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए देशभर से आए लाखों किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन तेज कर दीये है। ‘किसान मुक्ति मार्च’ के बैनर तले किसान रामलीला मैदान से संसद भवन की ओर जा रहे हैं। वंही किसानो का कहना है कि हम अपने हक को मांगने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि हम अपना हक लेने आए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी किसानों के मार्च में शामिल हुए और किसानों को संबोधित भी किया। मार्च में आये किसानों से राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का चेहरा है, लेकिन उनके मुंह से अनिल अंबानी जैसे अमीरों की आवाज़ निकलती है। वहीं हम किसानो के साथ खड़े है किसानों और युवाओं के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अमीरों का क़र्ज़ माफ़ हो सकता है, तो किसानो का कर्ज़ा माफ़ क्यों नहीं हो सकता है?
दिल्ली पुलिस ने संसद मार्ग तक किसानों को पैदल मार्च की अनुमति नहीं दी है। तो वहीं, किसानों संगठनों और किसान नेताओं का कहना है कि उनका संसद भवन मार्च शांति पूर्वक होगा।