पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने अंदाज़ में आड़े हाथों लिया। उन्होंने ट्वीट किया की – ‘‘जो आदमी महागठबंधन द्वारा हासिल गए गए जनता के वोटों की बदौलत कुर्सी पर बैठा है, वह गठबंधन के भविष्य को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं.” दरअसल बात ये है की कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार ने भविष्यवाणी की थी कि विपक्षी दलों के महागठबंधन का राज्य में कोई भविष्य नहीं है।
लालू इस समय झारखंड में एक अस्पताल में हैं और अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए अपने विचार साझा करते हैं. उनके ट्वीटर हैंडल को उनके करीबी लोग संचालित करते हैं.