कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिये लॉकडाउन ज़रूरी है
लॉकडाउन से हम अपने आप को कोरोना वायरस कोविड-19 को फैलने से रोक सकते है क्योंकी यह एक कोरोना वायरस से ग्रषित व्यक्ति के संपर्क में आने से फ़ैल रहा है अगर आप किसी बड़े शहर या घनी आवादी वाले इलाके में रहते है तो आप के लिये लॉकडाउन बहुत ही ज़रूरी है।
भारत में कोरोना वायरस की मरोजो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जो की खतरे की घंटी साबित हो रही है। इसको गंभीरता को देश की सरकार में पहले ही भाप लिये और जनता कर्फ्यू लगाया।
फिर भी देखा जा रहा है की आमजन कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहा है। इस तरह से वो अपने प्रियजनों और समाज के लिये किसी खतरे से कम नहीं है। क्योंकी किसी भी तरह अगर वो संक्रमित होते है, तो अपने आस पास के लोगो को भी कोरोना वायरस से संक्रमित करेंगे।
ये भी पढ़े आजमगढ़ जनता कर्फ्यू से आज पूरा बाजार सन्नाटा
राजस्थान, उत्तर प्रदेश दिल्ली, गुजरात, नोएडा पंजाब चंडीगढ़ केरला महाराष्ट्र जैसे बड़े शहरो के लोगो से विशेष निवेदन है, की वो लोकडाउन का पूर्ण समर्थ करे और जिन लोगो ने एक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाया है, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये उनका बहुत बहुत धन्यवाद!
21 दिन लॉकडाउन भारत
सब को अपने घरो तक ही सिमित रहना है ज्यादा भरा नहीं निकलना है क्योंकी कोरोना वायरस कोविड-19 ग्रषित व्यक्ति के संपर्क में आने से, और आप को पता आसानी से पता नहीं चल सकता कौन कोरोना से संक्रमित है। इसके लक्षण देरी से नजर आते है वर्ल्ड हेल्थ ओर्गनइजेशन की हेल्थ गाइड लाइन।
Ministry of Home Affairs will shortly issue guidelines of effective measures and exceptions to the essential services during this 21-day lockdown. There will shortly be an MHA 24/7 hotline to assist states during this period. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/kYR1CgIInl
— ANI (@ANI) March 24, 2020
हम दूध, सब्जी, आवश्यक वस्तुओं को घर-घर पहुंचाना प्रारंभ करेंगे। आपसे अपील है, सब्जी लेने के लिए आप सब्जी मंडी, दूध खरीदने तथा आवश्यक सामान खरीदने के लिए आप किसी दुकान पर न जाएं। जब प्रशासन आपसे कहेगा, तब आप वहां जाएं: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
होम मिनिस्टरी की तरफ से भारत २१ लॉकडाउन की गाइड लाइन
https://mha.gov.in/sites/default/files/Guidelines.pdf
जयपुर से लोक डाउन की विशेष खबर
जयपुर में इटली से भारत घूमने आये सैलानियों से कोरोना का पता चला इटली से के लोग ग्रुप टूर पर भारत घूमने आये थे। जिसमे एक व्यक्ति जो की कोरोना संक्रमित था। उसने अपने दूसरे साथी और साथ चल रहे एक भारतीय नागरिक को संक्रमित किया और कोरोना संक्रमण का पता चलते ही सरकार ने जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल में आइसोलेटेड वार्ड बनाया गया और विशेष इलाज चालू हुआ।
Read more Corona virus Symptoms in hindi.
धीरे धीरे भारत में अन्य जगहो से भी मामले आने लगे भारत सरकार और राज्य सरकारों ने अभी तक पूरी तैयारी कर है। बस अब हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करे।