यूपी के वाराणसी से संतों के प्रत्याशी भगवान दास वेदांत आचार्य का भी नामांकन खारिज कर दिया गया है . हम आप को बता दे की इससे पहले समाजवादी पार्टी के सीट से लड़ रहे BSF से बर्खास्त जवान तेजबहादुर यादव की भी नामांकन रद्द कर दिया गया है. संतों के प्रत्याशी भगवान दास वेदांत आचार्य की उम्मीदवारी रद्द करने पर उन्होंने कहा की ये modi और चुनाव आयोग की मिली भगत है और modi तानाशाही को दर्शाता है .
उन्होंने कहा की अगर मोदी को ही जितना है चुनाव आयोग को तो चुनाव कराने का क्या फायदा .ये सीधा सीधा लोकतन्त्र की हत्या है.