मायावती ने फटकार के बाद कांग्रेस को दिया समर्थन

मायावती ने फटकार के बाद कांग्रेस को दिया समर्थन

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की कांग्रेस की राह आसान हो गई है। अब उसे मायावती का साथ मिल गया है। बसपा की मुखिया मायावती ने चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया।

मायावती ने कांग्रेस को समर्थन देने से पहले उसे फटकार लगाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ‘भाजपा गलत नीतियों की वजह से हारी है। भाजपा से जनता परेशान हो चुकी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों के शासन में यहां काफी उपेक्षा हुई है। आजादी के बाद केंद्र और राज्य में ज्यादातर जगह कांग्रेस ने ही राज किया है। मगर कांग्रेस के राज में भी लोगों का भला नहीं हो पाया। अगर कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर के साथ मिलकर विकास का काम सही से किया होता, तो बसपा को अलग पार्टी बनाने की जरूरत नहीं पड़ती।’

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.