एमसी मेरीकॉम ने शनिवार को इतिहास, 6 बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाली पहली महिला बॉक्सर

एमसी मेरीकॉम ने शनिवार को इतिहास, 6 बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाली पहली महिला बॉक्सर

भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने शनिवार को एक इतिहास रच दिया. 35 वर्ष की इस महिला स्टार ने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (World Boxing Championship) में सबसे ज्यादा 6 गोल्ड मेडल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एमसी मेरीकॉम कुल सात विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर बन गई हैं।

आए जानते है विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मेरीकॉम ने कब-कब पदक जीते है।

2001 स्क्रैंटन (यूएसए) स्क्रैंटन 48 किलोग्राम में सिल्वर मेडल जीता।इसके बाद से उन्होंने गोल्ड मेडल की लाइन लगा दी.
2002 में एंटाल्या (टर्की) में 45 किलोग्राम मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद गोल्ड मेडल : 2005 पोडॉल्स्क (रूस) 46 किलोग्राम, गोल्ड मेडल : 2006 नई दिल्ली 46 किलोग्राम, गोल्ड मेडल : 2008 निंगबो सिटी (चीन) 46 किलोग्राम, गोल्ड मेडल : 2010 ब्रिजटाउन (बारबाडोस) 48 किलोग्राम, गोल्ड मेडल : 2018 नई दिल्ली 48 किलोग्राम।

गुरुवार को मेरीकॉम ने सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की किम हयांग मि को सबसे ज्यादा फैसले में 5-0 से मात दी थी। मेरीकॉम ने चैम्पियनशिप के 10वें संस्करण में स्वर्णिम सफलता हासिल की ।  नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में उन्होंने यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को 5-0 से मात देकर विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा छह स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाने की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की।

अपना 6 गोल्ड खिताब जीतकर मेरीकॉम भावुक हो गईं और इन्होने कहा की, ‘मैं इस जीत के लिए अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करती हूं, जो मुझे यहां समर्थन करने के लिए आए। मैं आप सभी की तहेदिल से शुक्रगुजार हूं. मेरे लिए यह महान पल है।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.