अखिलेश यादव ने बताई वजह, आखिर क्यों योगी सरकार कोरोना वायरस वार्ड में किया मोबाइल बैन

mobile bain in up coronavirus corentin center

Coronavirus से जूझ रहे उत्तर प्रदेश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही।  शनिवार को जारी किए गए एक फैसले पर विपक्ष की समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है।  हम आप को बता दे की योगी सरकार ने शनिवार को अपने एक आदेश में कहा कि कोरोनावायरस के एल-2 और एल-3 अस्पतालों के आइसोलेशन वॉर्ड में अब मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इन वॉर्ड्स में मरीज अपने पास मोबाइल नहीं रख सकते।  इसके पीछे की वजह बताई गई है कि मोबाइल से संक्रमण फैलता है।

ये भी पढ़े : अखिलेश यादव ने बताया 69000 सहायक अध्यापकों नियुक्ति के क्या नियम है , कहा नियम से ना हो छेड़छाड़

योगी सरकार के इस आदेश पर रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस आदेश के पीछे की मंशा जाननी चाही। उन्होंने कहा कि अगर मोबाइल से संक्रमण फैलता है तो इसे पूरे देश में बैन कर देना चाहिए।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अपने अस्पतालों की दुर्दशा लोगों तक नहीं पहुंचने देना चाहती है, इसलिए यह पांबंदी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि संक्रमण का डर है तो सैनिटाइजेशन किया जाना चाहिए। मोबाइल बैन नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि अकेले में मरीजों के लिए यह एक मानसिक सहारा है।

ये भी पढ़े : अखिलेश यादव ने कहा योगी सरकार कोरोना संकट से निपटने में असफल, कार्यप्रणाली को बताया सबसे कमजोर

अखिलेश ने एक ट्वीट कर कहा, ‘अगर मोबाइल से संक्रमण फैलता है तो आइसोलेशन वार्ड के साथ पूरे देश में इसे बैन कर देना चाहिए।  यही तो अकेले में मानसिक सहारा बनता है।  वस्तुतः अस्पतालों की दुर्व्यवस्था व दुर्दशा का सच जनता तक न पहुंचे, इसीलिए ये पाबंदी है।  ज़रूरत मोबाइल की पाबंदी की नहीं बल्कि सैनेटाइज़ करने की है। ‘

हम आप को बता दें कि शनिवार की रात लखनऊ के चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक केके गुप्ता की ओर से एक आदेश जारी कर कहा किया कि कोरोनावायरस के मरीजों के लिए बनाए गए एल-2 और एल-3 अस्पतालों के आइसोलेशन वॉर्ड में अब मोबाइल प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि चूंकि से वायरस का संक्रमण फैलता है ऐसे में मरीज अब वॉर्ड में मोबाइल नहीं रख सकेंगे। 


ये भी पढ़े : आगरा के पिनाहट में दबंगों ने किशोरी के साथ रेप किया, अखिलेश यादव ने कहा भाजपा राज में लाॅकडाउन के दौरान भी बच्चियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है

Spread the love
Raghavendra:

This website uses cookies.