नरेंद्र मोदी ने तोड़े सारे वादे-राहुल गांधी

नरेंद्र मोदी ने तोड़े सारे वादे-राहुल गांधी

तेलंगाना: तेलंगाना में जंहा विधानसभा चुनाव 2018 का प्रचार अभियान अपने चरम पर है। तो वंही राज्य के भूपलपल्ली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपना हर एक वादा तोड़ दिया।
किसानों के लिए कर्ज माफी की मांग करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘‘अगर प्रधानमंत्री 15 लोगों के तीन लाख पचास हजार करोड़ रुपये माफ कर सकते हैं वह भी उनके जो लोग देश के सबसे अमीर लोगों में से एक है, तो उन्हें भारत के किसानों के कर्ज को माफ करने के लिए तैयार होना चाहिए।’’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हम किसानों के लिए मुफ्त उपहार की मांग नहीं कर रहे, हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि आप चाहे कुछ भी करें लेकिन सबके साथ निष्पक्ष रहें। अगर आप देश के सबसे अमीर लोगों का कर्ज माफी कर दे रहे हैं तो आपको देश के किसानों के साथ भी ऐसा ही करना चाहिए।’’

तेलंगाना के भूपलपल्ली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि मोदी जी ने अपना हर एक वादा तोड़ दिया, यहां तक कि एक ईमानदार प्रधानमंत्री बनने का वादा भी उन्होंने तोड़ दिया।

तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। राहुल गांधी तेलंगाना चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.