NDTV को मिला भारत के सबसे भरोसेमंद चैनल का सम्मान

NDTV को मिला भारत के सबसे भरोसेमंद चैनल का सम्मान

NDTV को साल 2019 के लिए भारत के सबसे भरोसेमंद चैनल का सम्मान मिला है. यह सम्मान अमेरिका की कंपनी इंटरनेशनल ब्रांड कंसलटिंग कॉर्पोरेशन यानी IBC की ओर से मिला है. यह सम्मान IBC की ओर से गहन रिसर्च के बाद दिया जाता है. इसमें किसी कंपनी के मार्केट शेयर, नवोन्मेष, कार्यस्थल का माहौल, लीडरशिप, बिजनेस एथिक्स, गर्वेनेंस, कारपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी और छवि को देखा जाता है.

हम आप को बता दे की इससे पहले NDTV के पत्रकार रवीश कुमार को वर्ष 2019 के ‘रैमॉन मैगसेसे’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. एनडीटीवी के रवीश कुमार को ये सम्मान हिंदी टीवी पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए मिला था.

 

 

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.