BJP की हार के बाद नीतीश पर तंज, ‘क्या फिर पलटी मारेंगे चाचाजी’

BJP की हार के बाद नीतीश पर तंज, 'क्या फिर पलटी मारेंगे चाचाजी’

पटना: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि “क्या वह फिर से पलटी मारने की सोच रहे हैं”. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद तेजस्वी ने नीतीश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में दिए बयान की याद दिलाई, जिसमें नीतीश कुमार ने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी का मुकाबला करने की क्षमता इस देश में किसी में नहीं है. तेजस्वी ने नीतीश से पूछा कि उनकी इस बयान के बारे में अब क्या राय है.

नीतीश कुमार महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बना लेने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटी मारने के तुरंत बाद कहा था, ‘मोदी का मुकाबला करने की क्षमता इस देश में किसी में नहीं है.’
तेजस्वी ने कहा, ‘लेकिन मैं विनम्रता से नीतीश जी से पूछना चाहता हूं, इस बारे में अब उनका क्या विचार है? अंतरात्मा से बात कर पलटी मारने की सोच रहे है ना? है ना चाचा जी.’

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने पर तेजस्वी ने कहा, ‘यह जनता की, जनता के सहयोग से, जनता के लिए जीत है. देश की भावनाओं को अपने वोट के ज़रिए सम्मान देने के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को हार्दिक बधाई’
तेजस्वी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सभी पार्टियों के विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा. तानाशाही, अहंकार और ज़ोर-ज़ुल्म के ख़िलाफ हमारा संयुक्त संघर्ष जारी रहेगा.’

पटना,तेजस्वी यादव,मुख्यमंत्री,नीतीश कुमार,हमला,पलटी,मध्य प्रदेश,राजस्थान,छत्तीसगढ़,विधानसभा चुनाव,कांग्रेस,जीत,प्रधानमंत्री,नरेंद्र मोदी,लोकसभा चुनाव,मोदी,मुकाबला,क्षमता,देश,महागठबंधन,बीजेपी,सरकार,कटाक्ष,बिहार,मुख्यमंत्री,मुकाबला,विचार,अंतरात्मा,चाचा जी,पांच राज्यों,परिणाम,जनता,भावनाओं,हार्दिक,बधाई,कांग्रेस अध्यक्ष,राहुल गांधी,पार्टियों,विजयी,उम्मीदवार,बधाई,तानाशाही,अहंकार,ज़ोर-ज़ुल्म,संयुक्त,संघर्ष

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.