अब “द डिजैस्ट्रस प्राइम मिनिस्टर” फिल्म भी देखने को मिलेगा – ममता बनर्जी

अब द डिजैस्ट्रस प्राइम मिनिस्टर फिल्म भी देखने को मिलेगा

PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम चुनाव के मद्देनजर फिल्म मनमोहन सिंह की बायोग्राफी पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की रिलीज के समय पर शुक्रवार को सवाल उठाया और व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं तो ‘द डिजैस्ट्रस प्राइम मिनिस्टर’ जैसी फिल्में भी बननी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यहां 23वें जात्रा उत्सव का उद्घाटन करने के बाद कहा की ‘मुझे पता चला कि कुछ लोग राजनीतिक फिल्में बना रहे हैं। लोकसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले उन्होंने ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ नाम की फिल्म रिलीज की है. वैसे सभी प्रधानमंत्री संयोगवश बने थे। मुझे इस ऐक्सीडेंटल पीएम का मतलब समझ नहीं आया।’

हम आप को बता दें कि ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” फिल्म मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री के तौर पर 2004 से 2014 तक के कार्यकाल पर आधारित संजय बारु की इसी नाम की किताब पर आधारित है। बारु मनमोहन के मीडिया सलाहकार रह चुके हैं। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ उनके वैचारिक मतभेद हैं लेकिन उनका मानना है कि ऐसी फिल्में ‘अनैतिक’ हैं। सीएम ममता बनर्जी ने कहा की ‘मैं कांग्रेस के साथ राजनीति नहीं करती हूं और हमारे वैचारिक मतभेद हैं। मैंने कांग्रेस से अलग होकर आपके आशीर्वाद से तृणमूल कांग्रेस बनाई लेकिन मेरा मानना है कि तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश करना अनैतिक है। ‘

उन्होंने कहा, ‘जो लोग ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जैसी फिल्में बना रहे हैं उन्हें ‘द डिजैस्ट्रस प्राइम मिनिस्टर” शीर्षक वाली फिल्म भी देखनी चाहिए. अगर हमारे पास ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म हो सकती है तो हमारे पास ‘द डिजैस्ट्रस प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म भी होनी चाहिए.’

 

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.