आज कल यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपना पूरा बागी तेवर अपना लिया है। हम आप को बता दे की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने 29 दिसंबर को गाजीपुर में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बहिष्कार का ऐलान किया है और योगी आदित्यनाथ सरकार में दिव्यांग जन सशक्तिकरण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह गाजीपुर से विधायक हैं और राज्य सरकार के अंग हैं। गाजीपुर में इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम हुआ तथा पूर्वांचल में दौरा हुआ ,लेकिन इन कार्यक्रमों में उनको कभी भी आमंत्रित नहीं किया गया।
जैसा की हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का 29 दिसंबर को गाजीपुर में महाराज सुहेलदेव की स्मृति में डाक टिकट जारी करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
जब उनसे लोकसभा चुनाव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा से सीट को लेकर समझौता नहीं हुआ तो उनका दल उत्तर प्रदेश में 80 व बिहार की 16 सीट पर अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। वह अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।