मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम मामले में बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार लगाई है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा की दो बजे तक सारे सवालों के जवाब दे ।सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप बच्चों के साथ इस तरह का बर्ताव करते हैं आप इस तरीके की चीजों की इजाजत नहीं दे सकते ।
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए दो बजे तक सारे सवालों के जवाब देने को कहा है । चीफ जस्टिस ने कहा कि दिल्ली से पटना दो घंटे का रास्ता है. हम चीफ सेक्रेट्री को भी यहां खड़ा कर सकते हैं ।
ये भी पढ़े : CBI इमानदार है तो वह अमित शाह के बेटे जय शाह के घर पर छापेमारी करके दिखाये – तेजस्वी यादव
बिहार सरकार पर निशाने पे लेते हुए बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजश्वी यादव ने ट्विट किया और लिखा की “मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम मामले में बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार। नीतीश जी की अंतरात्मा गंगा में डूब बंगाल की खाड़ी में समाहित हो गयी है।इतनी कड़ी टिप्पणी के बाद भी CM चुप्पी साधे हुए है। नीतीश जी बलात्कारियों के असल संरक्षक है।मधुबनी शेल्टर होम भी इनके ख़ास का है”
ये भी पढ़े : नेताजी मुलायम सिंह यादव ने मनुवादी 13 Point Roster के ख़िलाफ़ संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया