ओवैसी ने योगी से कहा- आप इतिहास में जीरो हैं

ओवैसी ने योगी से कहा- आप इतिहास में जीरो हैं

तेलंगाना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का जवाब आ गया है। हैदराबाद में रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि बीजेपी, मोदी, आरएसएस, सरकार की नीतियों और योगी पर बोलने पर क्या मुल्क से भगा देंगे।

ओवैसी ने कहा कि इनके सीएम हैदराबाद में टपक गए, यूपी सीएम कह रहे हैं कि तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी तो ओवैसी को भगा देंगे, जिस तरह निजाम को भगाए थे। मैं इनको पूछ रहा हूं, यह भगाने की बात तुम कब से कर रहे हो।

ओवैसी ने कहा, ‘आप तारीख तो जानते नहीं, इतिहास में जीरो हो, अगर पढ़ना नहीं आता तो पढ़ने वाले से पूछो। अगर पढ़ते तो मालूम होता कि निजाम हैदराबाद छोड़ कर नहीं गए। उनको राज प्रमुख बनाया गया था। चीन से जब जंग हुई तो निजाम ने अपना सोना बेच दिया था।’

सीएम योगी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि इनके संसदीय क्षेत्र में 150 बच्चे हर साल इंसेफ्लाइटिस से मरते हैं। गोरखपुर के दवाखाने में ऑक्सीजन नहीं है। वहां की फ्रिक नहीं करके यहां पर चुनाव प्रचार कर रहें है। यहां आकर नफरत की दीवार खड़े कर रहे हैं।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.