सैनिक के वेश में PAK घुसपैठिए, सेना ने किया ढेर

सैनिक के वेश में PAK घुसपैठिए, सेना ने किया ढेरसैनिक के वेश में PAK घुसपैठिए, सेना ने किया ढेर

सैनिक के वेश में PAK घुसपैठिए, सेना ने किया ढेर

नई दिल्लीः नए साल से ठीक पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के साजिश का पर्दाफाश कीया है. बॉर्डर के पास अत्याधुनिक हथियारों से लैस दो घुसपैठियों को भारतीय सेना ने मार गिराया. पाकिस्तानी की सेना इनके कवर के लिए लगातार फायरिंग कर रही थी. घुसपैठिए सैनिक के वेश में थे और ये घने जंगल का फायदा उठाकर बॉर्डर के पास पहुंच गए. कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सेना ने उन्हें इन आतंकियों को मार गिराया.
सेना ने कहा है कि ये घुसपैठिये फौजियों के कपड़े पहने हुए थे और उनके पास काफी मात्रा में सामान था. आतंकियों के पास से कई हथियार और अन्य चीजें बरामद हुई जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये भारतीय सेना की पोस्ट पर हमला करने की फ़िराक में थे. पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों को प्रोटेक्शन दे रही थी. पाकिस्तान की बैट टीम के ऑपरेशन को नाकाम करने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने जंगल में गहन छानबीन की.

Spread the love
FacebookFacebookTwitterTwitterLinkedinLinkedinPinterestPinterestMixMixWhatsappWhatsappInstagramInstagramEmailEmail
Vinay Kumar: