पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा की भारत की मोदी सरकार मुसलमान विरोधी हैं

  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत विरोधी राग अलापा है। इमरान खान ने भारत की वर्तमान मोदी सरकार को ऐंटी मुस्लिम और ऐंटी पाकिस्तान कहा है। इमरान ने आरोप लगाया है किं भारत में चुनाव नजदीक है इसलिए भारत पाकिस्तान विरोधी दिखा रहा है ।
  • एक इंटरव्यू में इमरान खान ने ये बातें कही हैं । इस इंटरव्यू में सिख श्रद्धालुओं के लिए खोली गई करतारपुर सीमा और 26/11 मुंबई हमले का भी जिक्र किया है।
  • भारत ने उनकी तरह से दिखाए गए सभी तरह के भावों को खारिज कर दिया है। इसपर इमरान ने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में चुनाव आने वाले है।
  • इमरान ने पीएम मोदी और बीजेपी का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों में भारत विरोधी रुख जरूर दिखाया है । इमरान ने कहा, ‘भारत की रूलिंग पार्टी ऐंटी मुस्लिम, ऐंटी पाकिस्तान रुख रखती है । ‘
  • इमरान से पूछा गया कि इस हमले के मास्टरमाइंड लश्कर ए तैयबा के आतंकी जाकी उर रहमान लखवी को पाकिस्तान में बेल मिली हुई है । छह अन्य संदिन्धों के खिलाफ भी 9 साल से ट्रायल चल रहा है । अबतक कोई रिजल्ट नहीं आया। इस सवाल के जवाब में पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि वह खुद चाहते हैं कि मुंबई पर हमला करने वालों पर ऐक्शन हो।
  • इमरान ने दावा किया कि उन्होंने अपनी सरकार से मामले की स्थिति जानने के लिए कहा है। इमरान ने कहा कि इस केस का हल निकलना पाकिस्तान के हित में भी है क्योंकि यह एक आतंकी कार्रवाई था ।
  • इमरान ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने का भी जिक्र करते हुए यह दिखाने की कोशिश की उन्होंने पहल की है। इमरान ने इसी क्रम में एक बार फिर भारत की वर्तमान सरकार पर एक तरह से तंज कसने की कोशिश की।
  • उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि भारत में चुनावों के बाद एकबार फिर हमारी बातचीत शुरू होगी ।
Spread the love
Swatantra:

This website uses cookies.