PM नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर करोडो खर्च हुए, मनमोहन सिंह के वक्त कितना हुआ खर्च?

PM नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर करोडो खर्च हुए, मनमोहन सिंह के वक्त कितना हुआ खर्च?

नई दिल्ली: मोदी सरकार में प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों के खर्च का ब्योरा आ गया है। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं यानी 2014 से अब तक पीएम मोदी के विदेश दौरे पर करीब 2 हजार करोड़ रुपये से जादा खर्च हुए हैं। सरकार ने संसद में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून 2014 से विदेश यात्रा के दौरान चार्टर्ड उड़ान, विमान के रखरखाव और हॉटलाइन सुविधाओं पर कुल 2,021 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने जानकारी दी की साल 2014 और 2018 के बीच प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गये विदेशी दौरों पर कुल 2,021 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, यूपीए-2 के दौरान 2009-10 से 2013-14 तक मनमोहन सिंह की विदेश यात्राओं में चार्टर्ड उड़ान, विमान के रखरखाव और हॉटलाइन सुविधाओं पर 1,346 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने मनमोहन सिंह के आधिकारिक विदेश दौरों से संबंधित सवाल पूछे जाने के जवाब में यह जानकारी दी, जिसमें पूछा गया कि 2009 से 2014 तक मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री के रूप में कितने खर्च हुए और 2014 के बाद से पीएम मोदी के विदेश दौरों में कितने खर्च हुए।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.