पुलिस तुम वर्दी पहनने के लायक नहीं हो- भाजपा नेता

पुलिस तुम वर्दी पहनने के लायक नहीं हो- भाजपा नेता

लखनऊ: वैसे तो आये दिन कोई न कोई नेता आपत्तिजनक बयान देता ही रहता है नेता अपने बयान में कभी समाज तो कभी धर्म , कभी महिला तो कभी बेरोजगार, कभी गरीब तो कभी किसान, कभी इंसान तो कभी भगवान, इन नेताओं के विवादित बयान का हिस्सा होते है इस कतार में बीजेपी कांग्रेस के आलावां कई पार्टी के नेता सामिल है

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पुलिस को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। घोष ने कहा, “तुम पुलिस वालों वर्दी पहनने के लायक नहीं हो। आप हमारा अपमान कर रहे हैं। यहां सामान्य धारणा है कि झारखंड के लोग आ रहे हैं और बम बना रहे हैं। क्या पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकती? इन घटनाओं में शामिल सभी लोग टीएमसी से हैं।”

 

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.