‘भारत माता की जय’ पर भिड़ राहुल गांधी और PM मोदी

'भारत माता की जय' पर भिड़ राहुल गांधी और PM मोदी

राजस्थान: चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों के सबसे बड़े चेहरे मैदान में हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी, दोनों राजस्थान में ही थे और दोनों ‘भारत माता की जय’ पर बुरी तरह भिड़ गए।
अलवर के चुनावी सभा में राहुल ने कहा,”मोदी जी हर भाषण से पहले भारत माता की जय कहते हैं इसकी बजाय उन्हें अनिल अंबानी की जय, मेहुल चौकसी की जय, ललित मोदी की जय बोलना चाहिए। अगर आप भारत माता की बात करते हैं तो आप हमारे किसानों को कैसे भूल सकते हैं।”

प्रधानमंत्री ने सीकर रैली में कहा कि कांग्रेस के नामदार ने एक फतवा निकाला है कि मोदीजी को चुनावी सभाओं को भारत मां की जय बोल कर शुरू नहीं करना चाहिए। इसलिए आज मैंने लोगों से कांग्रेस के नामदार के फतवे को चूर-चूर करके 10 बार ‘भारत माता की जय’ बुलवाया।

प्रधानमंत्री की ओर से आए जवाब के बाद राहुल ने एक बार फिर पीएम पर हमला बोला और उदयपुर की अपनी सभा में कहा
“मैंने पीएम से एक सवाल पूछा था कि आप भारत माता की जय करते हो मगर काम सिर्फ अनिल अंबानी का करते हो। भारत माता का काम क्यों नहीं करते हो? आपने 3.5 लाख करोड़ रुपये, 15 लोगों के माफ किए हैं मगर हिंदुस्तान और राजस्थान के किसान का एक रुपया माफ नहीं किया।”
राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है। नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.