राहुल गांधी ने राफेल पर ली PM मोदी की ओपेन बुक राफेल परीक्षा पूछा ये सवाल

राहुल गांधी ने राफेल पर ली PM मोदी की ओपेन बुक राफेल परीक्षा पूछा ये सवालराहुल गांधी ने राफेल पर ली PM मोदी की ओपेन बुक राफेल परीक्षा पूछा ये सवाल

राहुल गांधी ने राफेल पर ली PM मोदी की ओपेन बुक राफेल परीक्षा पूछा ये सवाल

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज संसद में राफेल सौदे पर ‘ओपन बुक’ परीक्षा का सामना करना है। गांधी ने सवाल किया कि वह परीक्षा में खुद आएंगे या अपने प्रतिनिधि को भेजेंगे।

राहुल गाँधी ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा, ‘कल संसद में प्रधानमंत्री ‘ओपेन बुक राफेल डील एग्जाम’ का सामना करेंगे और सवाल उन्हें पहले से पता हैं। सवाल कुछ इस प्रकार है –

  1. 126 की जगह 36 विमानों की जरूरत क्यों?
  2. 560 करोड़ रुपये प्रति विमान की जगह 1600 करोड़ रुपये क्यों?
  3. मोदी जी, कृपया हमें बताइए कि पर्रिकर जी राफेल फाइल अपने बेडरूम में क्यों रखते हैं और इसमें क्या है?
  4. HAL की जगह ‘AA’ क्यों? क्या वह (मोदी) आएंगे या प्रतिनिधि भेजेंगे?’’

Spread the love
FacebookFacebookTwitterTwitterLinkedinLinkedinPinterestPinterestMixMixWhatsappWhatsappInstagramInstagramEmailEmail
Vinay Kumar: