रामगोपाल यादव ने पूछा 10% सवर्ण आरक्षण में समता का अधिकार कहां है?

रामगोपाल यादव पूछा 10% सवर्ण आरक्षण में समता का अधिकार कहां है

समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में बताया कि ऐसे लोगों की तादाद बहुत बड़ी है जो सवर्ण आरक्षण कोटे के तहत आती है, यह करीब 98% तक है। ऐसे में 98% उच्च जाति के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण और 2 फीसदी अमीर सवर्णों को 40% आरक्षण, इसमें समता का अधिकार कहां है? इसपर बीजेपी के सांसद अमित शाह ने कहा कि दलित, आदिवासी और गरीब सब इसमें जा सकते हैं। शाह की इस टिप्पणी पर रामगोपाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि इससे तो 10% से भी कम हो जाएगी संख्या, जिसके बाद अमित शाह ने कहा बढ़ाएंगे..बढ़ाएंगे ।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.