आक्रोशित हुए किसान, फिर नहीं खुला रहा धान क्रय केंद्र का ताला

आक्रोशित हुए किसान फिर नहीं खुला रहा धान क्रय केंद्र का ताला

आज़मगढ़: बूढनपुर तहसील क्षेत्र के हंसा मतलूबपुर में धान क्रय केंद्र है। सोमवार को जब किसान अपने धान लेकर पहुचे तो केंद्र का ताला ही नहीं खुला था, जिससे किसान अपने धान लेकर केंद्र खुलने का इंतजार कर रहे। सुबह से लेकर दोपहर तक जब केंद्र का ताला नहीं खुला तो किसान आक्रोशित हो उठे और मौके पर प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे । इस दौरान किसानों ने सचिव पर मनमानी का भी आरोप लगाया। इस दौरान किसानों ने सड़क पर जाम लगा कर प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दिया। किसानों का आरोप है कि एक नवंबर से अब तक केवल एक या दो दिन ही इस केंद्र पर धान की खरीदारी की गई है। जिसके चलते वे अपने धान बिचौलियों को बेचने के लिए मजबूर है।

मौके पर मौजूद किसानों का कहना है कि वे कई दिनों से ट्राली पर धान लाद कर क्रय केंद्र खुलने का इंतजार कर रहे है। एक तरफ सरकार किसानों की आय दो गुनी करने की बात करती है और दूसरी तरफ किसान के फसल की खरीद की व्यवस्था ठीक नहीं करती है। जिसके चलते किसानों का नुकसान होता है। आक्रोशित किसानों ने फोन से एसडीएम बूढनपुर, डिप्टी आरएमओ आदि से शिकायत भी किया। वही मौके पर आये एसडीएम ने वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन देकर किसानों को शांत कराया। डिप्टी आरएमओ आरपी पटेल ने बताया कि हंसा मतलूबपुर केंद्र समिति की बार-बार शिकायत मिल रही है। जिसकी जानकारी अन्य उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.