समाजवादी पार्टी ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ सेना के जवान तेजबहादुर को दिया टिकट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से सेना के जवान तेजबहादुर जी को बनारस से सपा ने टिकट दिया है।तेजबहादुर को बनारस से टिकट मिलने पर अरविन्द केजरीवाल ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा।

इस पर अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव को बधाई देते हुए कहा की “अखिलेश जी,आपको बहुत बहुत बधाई PM को चुनौती देने के लिए तेजबहादुर को सलाम

और भी पढ़े….क्यों भाजपा ने छोड़ा “अच्छे दिन आएंगे” नारा

एक तरफ मां भारती के लिए जान दाव पर लगाने और  जवानों के हक़ की लड़ाई में अपनी  नौकरी गवाने वाला शख्स , दूसरी तरफ जवानों की आवाज उठाने वाले की नौकरी छीनने और जवानों की लाशो पर वोट मांगने वाला शख्स

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा की “विकास पूछ रहा है: चौथे चरण में भी आपको को कोई भाजपाई नेता या कार्यकर्ता ढूंढे मिला क्या?

ये भी पढ़े….राहुल गांधी ने आमित शाह को हत्या का आरोपी

और कहा की जिस तरह गांवो और शहरों में महागठबंधन के समर्थन में मतदान हो रहा है।उसे देख तो लग रहा है “आम पर चर्चा” करने वाले को आम जनता सबक सिखाने जा रही है और ठोकिदार का राजनीतिक एनकाउंटर करने भी ।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के चौथे चरण बीत जाने के बाद सपा-बसपा गठबंधन (SP-BSP Alliance) ने वाराणसी (Varanasi) को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. समाजवादी पार्टी (SP) ने वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बदलते हुए तेजबहादुर यादव को टिकट दे दिया है. तेज बहादुर यादव (BSF कर्मी, जिसे सैनिकों को दिए जाने वाले भोजन की क्वालिटी से जुड़ा वीडियो जारी करने के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था) अब शालिनी यादव के स्थान पर पार्टी उम्मीदवार होंगे, और BJP प्रत्याशी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुकाबला करेंगे. गौरतलब है कि तेज बहादुर यादव ने बीएसएफ (BSF) में रहते हुए खराब खाने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था. समाजवादी पार्टी ने हाल ही में शालिनी यादव को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया था. बता दें कि शालिनी यादव (Shalini Yadav News) कांग्रेस के पूर्व सांसद और राज्यसभा के पूर्व उपसभापति श्यामलाल यादव की पुत्रवधू हैं. वाराणसी में अंतिम चरण में 19 मई को चुनाव होने हैं.

Spread the love
Swatantra:

This website uses cookies.