दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 7 लोगों की हुई मौत कई घायल

दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 7 लोगों की हुई मौत कई धायल

रविवार को दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। हम आप को बता दे की ट्रेन में सवार इस हादसे के गवाह रहे लोगों ने टीवी पत्रकार को बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ था। उस वक्त हम सो रहे थे। एकाएक जोर का धक्का लगा और हम जमीन पर गिर गए। जब आंखें खोली तो देखा चारों तरफ घुप्प अंधेरा था और जमीन पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे। उनमे ज्यादातर लोग चोट से कराह रहे थे और कुछ लोग बचने की कोशिश कर रहे थे। बतायाजा रहा है की इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Read Also दिल्ली में “चौकीदार चोर है” फिल्म का पोस्टर रिलीज़

हम आप को बता दे की अधिकारियों के मुताबिक हादसे के दौरान तीन डिब्बे पूरी तरीके से पटरी से उतर गए थे। एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने एसी कोच के ऊपर चढ़कर शीशे को तोड़ा फिर लोगों को बाहर निकाला जा सका। इतना ही नहीं इसके अलावा स्लीपर कोच की ग्रिल को काटकर घायलों को बाहर निकाला जा सका। घायलों को नजीदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस मामले पर पीयूष गोयल ने दुख जताते हुए मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है। इस रूट की सभी ट्रनों को फिलहाल के लिए कैंसिल कर दिया गया है।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.