महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। शरद पवार ने कहा कि न ही एनसीपी के विधायक और न ही कार्यकर्ता बीजेपी ज्वाइन करेंगे। सच्चे कार्यकर्ता कभी बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे। हम बीजेपी के खिलाफ हैं। शरद पवार ने कहा कि 10 से 11 विधायक अजित पवार के साथ गए हैं।
हम आप को बता दे की महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी के अजित पवार ने मिलकर सरकार बना ली है। शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने जहां सीएम पद की शपथ ली, वहीं अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद सौंपा गया है, लेकिन शिवसेना-एनसीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा फिर चढ़ गया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हमारे पास नंबर है और सरकार तो हम ही बनाएंगे। शरद पवार ने कहा कि अजित पवार के साथ 11 विधायक गए थे, लेकिन हम सब एकजुट हैं। बीजेपी बहुमत साबित नहीं कर पाएगी। इधर, कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहमद पटेल ने कहा कि ये घटना काली स्याही से लिखी जाएगी क्योंकि बिना किसी जांच के शपथ दिलाई गई है।