शरद पवार ने दिखाया अपना राजनीतिक पावर, एक मुख़्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री होंगे महाराष्ट्र सरकार में

एक मुख़्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री होंगे महाराष्ट्र सरकार में

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर सियासी नाटक लगातार जारी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस (Devendra Fadnavis) और डिप्टी सीएम अजित (Ajit Pawar) पवार के फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफे के बाद नई सरकार कैसी होगी इसका स्वरूप सामने आ रहा है। हमारे सूत्रों के मुताबिक खबर है कि शिवसेना-NCP-कांग्रेस की सरकार में दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे और  एक डिप्टी सीएम कांग्रेस का होगा और दूसरा NCP का बनेगा, वहीं उद्धव ठाकरे पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हम आप को बता दे की कांग्रेस की तरफ से बाला साहेब थोराट (Balasaheb Thorat) और NCP के जयंत पाटिल (Jayant Patil) डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मे बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। जैसा की आप को पता है की बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर बहुमत का 145 का आंकड़ा पार कर लिया था।  लेकिन शिवसेना ने 50-50 फॉर्मूले की मांग रख दी जिसके मुताबिक ढाई-ढाई साल सरकार चलाने का मॉडल था। शिवसेना का कहना था कि बीजेपी के साथ समझौता इसी फॉर्मूले पर हुआ था, लेकिन बीजेपी का दावा है कि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ।  इसी लेकर मतभेद इतना बढ़ा कि दोनों पार्टियों की 30 साल पुरानी दोस्ती टूट गई थी।

 

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.