भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने रांची में राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की और उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताया। स्थानीय राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज(रिम्स) में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का हाल चाल जानने आए शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा की ‘‘तेजस्वी बहुत अच्छा और तेज लड़का है। मेरा मानना है कि वह बिहार का भविष्य है और राज्य में भविष्य का चेहरा भी वही है। ‘
इन्होने कहा कि लालू प्रसाद के साथ उनके पारिवारिक रिश्ते हैं और वह दोनों एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या लालू यादव से मुलाकात के दौरान राजनीतिक बातचीत भी हुई तो सिन्हा ने कहा कि ज्यादातर घरेलू और पारिवारिक बातें ही हुई और वैसे भी अभी खरमास चल रहा है जिसमें कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हो सकती है।
भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बागी तेवरों के लिए जाने जाते हैं। हल में हुई पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों पर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी पर तंज कसा था और उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ”मैंने तो पहले ही चेतावनी दी थी कि सत्य की जीत होगी। इसी के योग्य थे और अंत में सत्य की ही जीत हुई। मैं अपने सभी लोगों को बहुप्रतिक्षित जीत की बधाई देता हूं” शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा, ”जो चुनाव हार गए, उनके अहंकार, खराब प्रदर्शन और अति महात्वाकांक्षा के लिए उनका शुक्रिया। ऐसे लोगों के प्रति मेरी दिल से संवेदना भी है। आशा करता हूं कि उन्हें जल्द से जल्द सद्बुद्धि मिलेगी. लोकतंत्र जिंदाबाद…जय हिंद’ ।