शत्रुघ्न सिन्हा का बगावती तेवर, कहा यही होना था

शत्रुघ्न सिन्हा का बगावती तेवर, कहा यही होना था

पटना: मोदी सरकार से नाराज चल रहे भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर उसे निशाना बनाया है। और जीते हुए प्रत्यासियों को बधाई दी है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कहीं खुशी कहीं गम ! मैंने वॉल पर लिखने के लिए आपको चेतावनी नहीं दी ! और सत्य सबल होगा। तगड़ा झटका, यही होना था। आखिरकार सच्चाई की जीत हुई। हार्दिक बधाई, उन सभी उम्मीदवारों को जो शानदार जीत की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

सिन्हा ने कहा है कि अहंकार, खराब प्रदर्शन या अति महत्वाकांक्षा के कारण जो लोग हार गए हैं। उनके लिए दिल से संवेदना है। आशा है कि वे प्रार्थना करेंगे कि उनको ज्ञान और अच्छी भावना जल्द हासिल हो… जल्द से जल्द और बेहतर। लोकतंत्र जिंदाबाद जय हिन्द!।
शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन और कांग्रेस की बढ़त पर कहा है। कि आखिरकार सच्चाई की जीत हुई। उन्होंने कहा है कि जीतने वालों को बधाई और हारने वाले प्रार्थना करें कि उन्हें ज्ञान और अच्छी भावना जल्द प्राप्त हो।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.