एयरसेल के पूर्व मालिक शिवशंकरन ने CBI के अधिकारी से की मुलाकात …?
एयरसेल के पूर्व मालिक सीं शिवशंकरन ने इस साल सितंबर में जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात की थी?
सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को जिस दिन सरकार ने छुट्टी पर भेजा, उससे एक दिन पहले ही जॉइंट डायरेक्टर रैंक के एक अधिकारी ने दिल्ली के फाइव स्टार होटल में एयरसेल के पूर्व मालिक से मुलाकात की । इस तरह की मुलाकात को सीबीआई के नियमों के खिलाफ माना जाता है।
शिवशंकरन ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से मुलाकात के लिए पहचान छुपाई थी । फर्जी पहचान के जरिए इस उद्योगपति ने केद्रीय जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात की।
इस साल मई में उद्योगपति शिवशंकरन के लिए लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) नोटिस जारी किया हैं।
इस नोटिस के कारण विदेश जाने पर पाबंदी होती है और जिस व्यक्ति के नाम पर नोटिस जाऱी होता है, उसे एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया जा सकता है ।
ऐसे हालात में उद्योगपति का वरिष्ठ अधिकारी से मिलना किसी भी सूरत में संयोग से हुई मुलाकात नही लगती है ।
सरकार के लिए यह स्थिति और भी परेशान करनेवाली है क्योंकि शिवा पर आईडीबीआई बैंक से 600 रुपए के गबन का आरोप है । इस केस में पब्लिक सैक्टर बैंक के कई एमडी और सीएमडी के भी नाम शामिल है।
सीबीआई में चल रहे घमासान के कारण पहले ही सरकार के लिए असहज स्थिति है और ऐसे हालात में वरिष्ठ अधिकारी और आरोपी उद्योगपति की मुलाकात ने एक और असमंजस की स्थिति बना दी ।
इस बीच आरोपी शिवशंकरन ने इस तरह की हुई किसी गुपचुप मुलाकात से साफ इनकार किया है। शिवा ने मुलाकात किस दिन हुई, इसके बारे में कहा कि उन्हें दिन और तारीख ठीक से याद नहीं है।
एयरसेल के पूर्व मालिक के पास अब सैशल्ल की नागरिकता है । साउथ दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में शिवशंकरन रूम नंबर 901 में ठहरा था, जहां जॉइंट डायरेक्टर रैंक के अधिकारी ने उससे मुलाकात की ।
हालांकि, उसी दिन शिवा ने सीबीआई हेड क्वार्टर में भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी और इसका सीसीटीवी फुटेज सरकारी विभागों के साथ शेयर किया गया है ।