स्वर्ग में भगवान राम से सीता माँ ने पूछा आप को क्यों आ रही है हिचकी – तेज्श्वी यादव

स्वर्ग में भगवान राम से सीता माँ ने पूछा आप को क्यों आ रही है हिचकी - तेज्श्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘आजकल बिहार में एक चुटकुला जोर-शोर से चल रहा है। चुटकुला यह है कि भगवान राम और सीता मईया स्वर्ग में हैं। भगवान राम को हिचकी आती है। सीता मईया पूछती हैं कि आपको हिचकी क्यों आ रही है? रामजी कहते हैं कि चुनाव सामने आ गया है, बीजेपी याद कर रही है।’

तेजस्वी यादव गुड़गांव के पटौदी में कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव द्वारा आयोजित हरियाणा परिवर्तन रैली में बोल रहे थे। रैली में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी सच बात बोलता है उसे सजा दी जाती है। देश के प्रधानमंत्री भूल गए हैं कि वे चौकीदार हैं और इस देश की जनता थानेदार है। बता दें कि लालू यादव की बेटी अनुष्का की शादी कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव के साथ हुई है।

हम आप को बता दें तेजस्वी यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे हैं। वह बिहार के उप-मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और फिलहाल वह बिहार के नेता प्रतिपक्ष हैं।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.