बहुत ही दुःख भरी खबर है की सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की वजह अभी साफ़ नहीं हुई है। पुलिस अभी तैकिकात कर रही है।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्म बिहार के पटना में 21 जनवरी, 1986 को हुआ था। वो बिहार के ही पूर्णिया जिले के रहने वाले थे। उनकी अगली फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ रिलीज होने वाली थी, लेकिन शूटिंग बजट के अभाव में रोक दी गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुख जताया। पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट किया, ‘पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ‘सुशांत सिंह राजपूत…एक प्रतिभाशाली युवा अभिनेता बहुत जल्दी चले गए. उनके अभिनय ने कई लोगों को प्रेरित किया. कई यादगार परफॉर्मेंस वो अपने पीछे छोड़ गए. उनके निधन से स्तब्ध हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाए हैं. ओम शांति..’
राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। राहुल ने लिखा, ‘सुशांत के निधन का सुनकर दुख हुआ। एक बेहतरीन एक्टर बहुत जल्दी चला गया। परिवार, दोस्तों और फैंस के साथ मेरी संवेदनाएं।’
सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत को याद किया और लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह काफी युवा और बेहतरीन अभिनेता थे। उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्म को शांति दे।’
इस ख़बर को सुनकर अभी कोई विस्वास नहीं कर पा रहा है। सुशांत को याद कर रो पड़े अनुपम खेर, लिखा- कुछ दुखो: को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है संजना सिंह के अलावा अभिनेता अनुपम खेर भी सोशल मीडिया पर सुशांत के बारे में बात करते हुए रो पड़े। अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ दुखो: को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है।’