कासंगज में बंदरों का आतंक, एक छात्र की जान ली

कासंगज में बंदरों का आतंक, एक छात्र की जान ली

कासगंज: आगरा और मथुरा में बंदरों का आतंक थम नहीं रहा है।तो वहीं कासगंज में भी बंदर जानलेवा साबित हो रहे हैं। यहां बंदर ने एक छात्र की जान ले ली। शहर के मोहल्ला मोहन गली जौरा भौरा में बंदर की घुड़की से डरकर भागा छात्र छत से गिर कर घायल हो गया। आगरा ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
मोहल्ला मोहन गली जौरा भौरा निवासी किशोर अनुनय (15) पुत्र शशांक जैन रविवार रात करीब 10 बजे छत पर था। इस दौरान छत पर बंदर आ गए। बंदरों ने छात्र को घुड़की दी तो छात्र अपना बचाव करने के लिए भागा और नीचे गली में गिर गया।

लहूलुहान हालत में अनुनय को परिजन अस्पताल ले गए, जहां उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया। रास्ते में घायल किशोर ने दम तोड़ दिया।

शहर में बंदरों का आतंक है। अब तक कई घटनाएं हो चुकी हैं। नगरपालिका परिषद द्वारा बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। लेकिन अभियान सिर्फ औपचारिकता तक सिमट कर रह गया।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.