चीन से लेकर भारत में भी अपने पैर पसार रहे कोरोना वायरस को लेकर थाइलैंड ने एक बड़ा ऐलान किया है। थाइलैंड का दावा है कि उन्होंने इस वायरस का एक एंटीडोट खोज निकाला है।
थाइलैंड के डॉक्टरों का मानना है कि उन्होंने चीन से आई एक महिला को इस वायरस से मुक्त कर दिया है। वहां के डॉक्टरों ने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि उन्होंने एक 71 साल की महिला को करोना वायरस से मुक्ति दिला दी है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने इस वायरस का इलाज कॉकटेल से बनाया है।
इसी दौरान डॉक्टर क्रिएंगसक ने कहा कि हमने महिला को जब ये एंटी डोट दिया तो उसके 12 घंटे बाद ही महिला बेड से उठ गई और 48 घंटे बाद जब उसका लैब टेस्ट किया गया तो उसके अंदर कोरोना वायरस नहीं मिला।
आपको बता दें कि चीन के अलावा कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों में अपनी पैठ बना ली है। कई देशों के नागरिकों को चीन न जाने की सलाह दी गई है। वहीं कुछ देशों ने चान के लिए अपनी उडाने रद्द कर दी है। विश्व स्वस्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को लेकर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।