“P.M.NARENDRA MODI” पर लगी रोक नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म “P.M.NARENDRA MODI” पर लगाई रोक।चुनाव आयोग ने इस बायोपिक को चुनाव के दौरान रिलीज करने पर रोक लगा दी है ।

और भी पढ़े…..आर्थिक आधार पर आरक्षण देने पर पुनः विचार करेगी सुप्रीम कोर्ट

आयोग ने मामले की सुनवाई करते हुए अपने आदेश में साफ कहा है कि “इस फिल्म मे आदर्श आचार संहिता” के अनुरूप समान अवसरों को प्रभावित करने की क्षमता है इसलिए इन्हें किसी भी मीडिया या सिनेमा हाल में नही दिखाया जा सकता ।

11 अप्रैल को प्रधानमंत्री की बायोपिक को देश भर मे रिलीज किया जाना था । कांग्रेस ने बायोपिक पर रोक के फैसले के लिए चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है। आयोग के फैसले के बाद दिल्ली और मुंबई में इस फिल्म की मीडिया स्कोनिंग रद्द कर दी गई।

ये भी पढ़े……23 मई को आएगा चुनाव का फाइनल रिजल्ट

चुनाव आयोग ने कहा है कि उसके पास ‘ एनटीआर लक्ष्मी’ , ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ और ‘उदयामा सिंहम’ सहित कुछ फिल्मों को लेकर शिकायतें आई थीं । आयोग ने अगले आदेश तक इन सभी फिल्मों को रिलीज नहीं करने को कहा है ।

यह फ़िल्म हमारे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित है।यह फ़िल्म नरेंद्र मोदी के जीवन में होने वाली सभी घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है।

ये भी जाने …….जाने  किस किस को मिला पद्म पुरस्कार

Spread the love
Swatantra:

This website uses cookies.