2019 में होने वाली १०वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट सीबीएसई ने जारी कर दी है। 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक होगी। जबकि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इस बार CBSE ने परीक्षा से करीब 7 हफ्ते पहले परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया। इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी साफ कर दिया है कि परीक्षा की तारीखें इस तरह से तय की गई है कि यह किसी भी प्रतियोगी परीक्षा से टकराव नहीं हो। हम आप को बता दें कि बीते साल सीबीएसई ने फिजिक्स की परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया था, क्योंकि JEE मेन की परीक्षा से इसका डेट टकरा रहा था।
परीक्षा का समय सुबह 10: 30 मिनट से दोपहर 1.30 मिनट तक रहेगा और छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं 10 बजे दे दी जाएगी ताकि विद्यार्थी उस पर अपना रॉल नंबर आदि भर ले. वहीं, प्रश्न पत्र 10.15 बजे दिए जाएंगे. बता दें कि 10वीं की गणित परीक्षा 7 मार्च को, वहीं 12वीं की गणित परीक्षा 18 मार्च को होगी।
हम आप को आपको बता दें कि CBSE 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख पहले ही जारी कर चुका है। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी 2019 से शुरू होकर15 फरवरी तक चलेगी। बता दें कि कुंभ को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद में प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी।
क्लिक कर के देखे १०वी का पूरा टाइम टेबल
http://cbse.nic.in/newsite/circulars/2018/Class-X_datesheet.pdf
क्लिक कर के देखे १२वी का पूरा टाइम टेबल : http://cbse.nic.in/newsite/circulars/2018/Class-XII_dt_sheet.pdf