12 मई से शुरू होने वाली है ट्रेन, जाने कब और कैसे करे टिकट बुक

12 मई से शुरू होने वाली है ट्रेन, जाने कब और कैसे करे टिकट बुक

कोरोना के इस संकट के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मंगलवार 12 मई से ट्रेनों की सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। हम आप को बता दे की सभी ट्रेनें नई दिल्ली से चलेंगी और इनमें एसी (AC) कोच होंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि टिकटों की बुकिंग सोमवार शाम 4 बजे से IRCTC की वेबसाइट से की जाएगी। सबसे मुख्य बात की टिकट के लिए कहीं भी काउंटर नहीं खोला जाएगा। यात्रा करने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी और उन्हें फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा।  किसी भी यात्री में कोरोना के कोई भी लक्षण पाए जाने पर उन्हें यात्रा की अनुमित नहीं दी जाएगी। इन ट्रेनों की स्टॉपेज भी काफी कम होंगी। 

हम आप को बता दे की भारतीय रेलवे की योजना है कि 12 मई से धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।  इस दौरान नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा।  इन ट्रेनों की सभी कोच एसी होंगी और इनका स्टॉपेज भी कम होगा।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.