लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था बेहद खराब है। यहां फर्जी इनकाउंटर किए जा रहे हैं। और सरकार को किसानो कि नहीं मील मालिकों की फिक्र है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि फर्जी इनकाउंटर की बात हम (विपक्ष) नहीं कह रहे है बल्कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ये बात कही है।
अखिलेश यादव ने किसानों के मुद्दे पर भी योगी सरकार को घेरा और कहा कि सरकार को किसानों की नहीं बल्कि मिल मालिकों की फिक्र है।