बंदूक तान कर वाहनों की चेकिंग करते हैं यूपी पुलिस वाले

बंदूक तान कर वाहनों की चेकिंग करते हैं यूपी पुलिस वाले

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को सड़क से गुजरने वाले लोगों पर बंदूक तानते हुए दिखाया गया. इतना ही नहीं, बल्कि उनके वाहन की जांच के दौरान उन्हें ऊपर हाथ करने के लिए भी मजबूर किया गया. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक वजीरगंज में बगेन पुलिस चौकी पर शूट किए गए वीडियो में चौकी प्रभारी राहुल कुमार सिसोदिया वहां से गुजरने वाले लोगों को धमकाते हुए दिख रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी वहां से निकल रहे लोगों पर बंदूक तानकर उन्हें चेतावनी देते हुए दिख रहा है. एएनआई द्वारा जारी वीडियो में पुलिस अधिकारी को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘अपने हाथों को ऊपर उठाएं. अपने पैरों को खोलें. यदि आप अपने हाथों को नीचे करते हैं, तो आपको गोली मार दी जाएगी. फिर यह मत कहना कि आपको गोली मार दी गई. आपको गोली मार दी जाएगी.’

आईएएनएस के मुताबिक स्थानीय लोगों का दावा है कि अब पुलिस इसी तरीके से नियमित रूप से वाहनों की चैकिंग करती रहती है. एक के मुताबिक पुलिस महिलाओं को भी नहीं बख्शती. राज कुमार अग्रवाल ने बताया, ‘अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और पुलिस वाले आपको रोकना चाहते हैं, तो वे हाथ में बंदूक लेकर ऐसा करेंगे. यह तरीका आम आदमी के लिए बहुत ही डराने वाला और अपमानजनक है. वाहन अगर महिला चला रही है, तब भी पुलिस उसे नहीं बख्शती.’

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.